10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने पंचायती राज प्रमाणित किया

रांची: विभिन्न पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली राज्य की 34 महिला पंचायत प्रतिनिधियों को बुधवार को सम्मानित किया गया. राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता ने इन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया. मौके पर सलाहकार श्री गुप्ता ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को महिलाओं ने प्रमाणित किया है. विभिन्न योजनाओं के जरिये जो विभाग गांवों से […]

रांची: विभिन्न पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाली राज्य की 34 महिला पंचायत प्रतिनिधियों को बुधवार को सम्मानित किया गया. राज्यपाल के सलाहकार मधुकर गुप्ता ने इन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया.

मौके पर सलाहकार श्री गुप्ता ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था को महिलाओं ने प्रमाणित किया है. विभिन्न योजनाओं के जरिये जो विभाग गांवों से सीधे तौर से जुड़े हुए हैं, उनके कुछ अधिकारों को पंचायतों से जोड़ने का काम शुरू हो गया है.

इसमें महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि वे एनआरएलएम के तहत सेक्टरल सब प्लान तैयार करें, ताकि जो संस्था पहले से कार्य कर रहे हैं, उन्हें अपग्रेड किया जा सके. मौके पर सर्ड के निदेशक आरपी सिंह ने सर्ड की उपलब्धियों के बारे में बताया.

सर्ड द्वारा तैयार किये गये ‘पंचायत की पगडंडी’ पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया. मौके पर एचएस गुप्ता, यूनिसेफ के स्टेट हेड जॉब जकारिया व प्रो इ टोप्पो उपस्थित थे. यह कार्यक्रम राज्य ग्रामीण विकास संस्थान व ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयोजित की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें