चान्हो: थाना क्षेत्र मे चटवल मोड़ के निकट बुधवार को एनएच 75 के चौड़ीकरण कार्य में लगी एक जेसीबी के चालक रहीम अंसारी (22) को डंपर ने कुचल दिया़, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. रहीम अंसारी मांडर के प्रयागो गांव का रहने वाला था़.
घटना दिन के करीब 2:30 बजे की है. रहीम अंसारी जेसीबी से एनएच 75 के किनारे सड़क चौड़ीकरण के लिए खुदाई का काम कर रहा था़ इसी क्रम में जेसीबी पलट गयी.
जेसीबी पलटने के बाद भागने के प्रयास में वह बीच सड़क पर आ गया. इसी बीच उसे एक टैंकर (जेएच14बी-8764) ने उसे कुचल दिया. चान्हो पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है़.