रांची: राज्य के निबंधित बेरोजगारों को अब नियोजन से संबंधित सारी जानकारी घर बैठे मिल सकेगी. इसकी शुरुआत शुक्रवार को रांची नियोजनालय से की गयी.
राज्य के श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी ने हेल्पलाइन सह कॉल सेंटर का उदघाटन किया. इसके लिए टॉल फ्री नंबर(1800356578) भी जारी की गयी. मौके पर श्रम मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नियोजनालयों को अपग्रेड करने का फैसला लिया है. राज्य में 43 नियोजनालय कार्य कर रहे हैं.
इन नियोजनालयों को कैरियर सेंटर के तौर पर विकसित किया जायेगा. इसमें सारे निबंधित बेरोजगारों का स्किल डेवलपमेंट किया जायेगा.