रांची : सदर थाना क्षेत्र के कोकर खोरहाटोली निवासी उषा कुमारी (17 वर्ष) ने बुधवार को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह महिला कॉलेज में इंटर द्वितीय वर्ष की छात्र थी. उसका शव रस्सी के फंदे के सहारे कमरे के अंदर बल्ली से लटका मिला. सूचना मिलने पर वहां पुलिस पहुंची.
इसके बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. युवती के पिता भगवान दास की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. घटना के बारे में परिजन कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. पिता के अनुसार उषा कॉलेज से दिन के 1.30 बजे लौटी. खाना खाने और टीवी देखने के बाद वह दो बजे के करीब कमरे में चली गयी.
शाम पांच बजे तक उषा कमरे से बाहर नहीं निकली, तब परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.