क्वारेंटाइन में भेजे जायेंगे हिंदपीढ़ी में तैनात 150 पुलिसकर्मी

हिंदपीढ़ी में ड्यूटी में तैनात 150 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन में भेजे जायेंगे. इनके स्थान पर इतनी ही संख्या में उन्हें तैनात किया जायेगा जो पूर्व में क्वारेंटाइन में भेजे गये थे. हिंदपीढ़ी के सुरक्षा प्रभारी और ट्रैफिक एसपी ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी

By Prabhat Khabar | April 30, 2020 2:52 AM

रांची : हिंदपीढ़ी में ड्यूटी में तैनात 150 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन में भेजे जायेंगे. इनके स्थान पर इतनी ही संख्या में उन्हें तैनात किया जायेगा जो पूर्व में क्वारेंटाइन में भेजे गये थे. हिंदपीढ़ी के सुरक्षा प्रभारी और ट्रैफिक एसपी ने इस दिशा में तैयारी शुरू कर दी. तैनात किये जानेवाले जवानों और अफसरों के रहने से लेकर खाने की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि वे सुरक्षित रह सकें. इसके साथ ही उनके परिवार और दूसरे जवानों को भी हिंदपीढ़ी इलाके में ड्यूटी करने वालों के संपर्क में आने से बचाया जा सके.

वहीं, तैनात किये गये नये जवानों को अब हिंदपीढ़ी के अंदरूनी इलाके में जाकर ड्यूटी करने से छूट मिलेगी, क्योंकि इसके लिए क्यूआरटी का गठन किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि पूर्व में 150 पुलिस अफसरों को 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया गया था. इसके अलावा डीएसपी रैंक के दो अफसरों की जांच हुई थी, उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. जिसके बाद उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहने का सुझाव दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version