रांची: लालपुर थाना क्षेत्र के पुरुलिया रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर गुरुवार को दिन के लगभग 10.30 बजे हथियार के बल पर अपराधी पेट्रोल पंप कर्मी सरोज तिवारी से 5.50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बैंक के बगल वाली गली की ओर से भागे और दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक राउंड फायरिंग भी की. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी भी की, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
जानकारी के अनुसार सरोज तिवारी सिदरौल स्थित शोभा सर्विस सेंटर में अकाउंटेंट है. उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह वह पत्थलकुदवा स्थित अपने मालिक नीलमणि की ऑफिस में पहुंचा. वहां से बैग में रुपये लेकर वह एक अन्य कर्मी केके सरकार के साथ बाइक से बैंक पहुंचा. बैंक के पास छोड़ने के बाद केके सरकार बाइक लेकर चला गया. इसी दौरान हथियार के साथ दो अपराधी उसके पास पहुंचे और हथियार के भय पर रुपये से भरा बैग हाथ से लूटने लगे. सरोज तिवारी ने जब विरोध किया, तब एक अपराधी ने उसकी पिटाई की और हाथ से बैग लूट लिये. बाद में दोनों अपराधी पैदल ही वहां से भाग निकले.