रांची में मोनो रेल को मिली हरी झंडी,बिरसा चौक से बूटी मोड़ तक रेल दौड़ाने की तैयारी

रांची : मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने राजधानी में मोनो रेल चलाने की योजना को हरी झंडी दे दी है. मंगलवार को श्री प्रसाद ने रांची में मोनो रेल चलाने के लिए आइडीएफसी को परामर्शी के रूप में नियुक्त करने की सहमति दी. अब आइडीएफसी मोनो रेल के लिए कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) बनायेगी. सीएमपी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 17, 2014 4:13 AM

रांची : मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने राजधानी में मोनो रेल चलाने की योजना को हरी झंडी दे दी है. मंगलवार को श्री प्रसाद ने रांची में मोनो रेल चलाने के लिए आइडीएफसी को परामर्शी के रूप में नियुक्त करने की सहमति दी. अब आइडीएफसी मोनो रेल के लिए कंप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान (सीएमपी) बनायेगी. सीएमपी में मोनो रेल की लागत, उसके पूरा होने की अवधि और परिवहन व्यवस्था में किये जाने वाले सहयोग का पूरा विवरण तैयार किया जायेगा.

नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि मोनो रेल योजना के पहले चरण में बिरसा चौक-हिनू-राजेंद्र चौक-कांटाटोली होते हुए बूटी मोड़ तक (लगभग 15 किमी) तक मोनो रेल चलायी जायेगी. बैठक में आइडीएफसी के प्रतिनिधियों ने मोनो रेल पर संक्षिप्त प्रस्तुतिकरण दिया. परामर्शी कंपनी ने बताया कि शहर में जहां भी सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि उपलब्ध नहीं है और यातायात का घनत्व काफी ज्यादा है, वहां मोनो रेल चलाने की योजना तैयार की जायेगी. बैठक में विकास आयुक्त राधेश्याम पोद्दार, योजना सचिव डीके तिवारी, परिवहन सचिव केके सोन समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version