14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांटाटोली में अमरनाथ मंदिर

तसवीर अमित दास की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीनेताजी नगर दुर्गा पूजा समिति कांटाटोली द्वारा इस वर्ष अमरनाथ के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. यह मंदिर पहाड़ के ऊपर विराजमान होगा. पहाड़ के ऊपर के मंदिर में जहां मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का दर्शन होगा, वही पहाड़ी पर जगह-जगह देवी देवताओं की भव्य […]

तसवीर अमित दास की लाइफ रिपोर्टर @ रांचीनेताजी नगर दुर्गा पूजा समिति कांटाटोली द्वारा इस वर्ष अमरनाथ के मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. यह मंदिर पहाड़ के ऊपर विराजमान होगा. पहाड़ के ऊपर के मंदिर में जहां मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा का दर्शन होगा, वही पहाड़ी पर जगह-जगह देवी देवताओं की भव्य प्रतिमा का दर्शन भी श्रद्धालु करेंगे. पूजा पंडाल का निर्माण आसनसोल के कलाकार कर रहे हैं. प्रतिमा निर्माण की जिम्मेदारी मूर्तिकार अजय पाल है. 20 लाख रुपये होंगे खर्च पूजा पंडाल की खूबसूरती को लेकर मशहूर कांटाटोली के इस पंडाल निर्माण में 20 लाख रुपये खर्च किये जाने का अनुमान है. पूजा पंडाल की ऊंचाई जहां 70 फीट होगी. इसकी चौड़ाई 50 फीट होगी. पूजा समिति के महासचिव कुमारेश चक्रवर्ती ने बताया कि यहां पूजा बंगाली रीति रिवाज से संपन्न किया जायेगा. इस बार पंडाल के आसपास में आकर्षक लाइटिंग भी की जायेगी. पंडाल में प्रवेश व निकासी के लिए महिलाओं व पुरुषों के अलग अलग रास्ते बनाये जायेंगे. यह है कमेटी: स्थापना : वर्ष 1957 संरक्षक : गणेश मजूमदार संयोजक : रामेश्वर साहअध्यक्ष : गौतम घोषमहासचिव : कुमारेश चक्रवर्ती सचिव : सोमनाथ चक्रवर्ती कोषाध्यक्ष : जयदेव दास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें