फोटो ट्रैक पर हे – सुशासन व सतत विकास पर कार्यशाला संवाददाता रांची : मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने कहा कि राज्य के सभी अधिकारी सीमित संसाधन में सुशासन को जनता तक पहुंचाएं. किसी भी कार्य को बेवजह विलंब नहीं करें. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को सुशासन व सतत विकास पर आयोजित कार्यशाला में होटल बीएनआर चाणक्य में कही. उन्होंने कहा: किसी राज्य या देश के विकास में सभी लोगों की सहभागिता होती है. जस्टिस दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि आरटीआइ से प्रशासन में पारदर्शिता आयी है. सुशासन में इसका लाभ मिल रहा है. छोटे से लेकर बड़े अधिकारी अपनी जिम्मेवारी समझ रहे हैं. लेफ्टिनेंट जेनरल सेवानिवृत्त एनएस मल्लिक ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति के लिए देश की सुरक्षा और सुशासन अति आवश्यक है. सेना राष्ट्र को सुरक्षा प्रदान कर रही है. अपर मुख्य सचिव आरएस पोद्दार ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ देश एवं राज्य को सुशासन में मिल रहा है. यह सूचना प्रौद्योगिकी का समय है. लोगों को इस क्षेत्र में जागरूक करना होगा. सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग से आम जनता को भी फायदा पहुंच रहा है. पूर्व मुख्य सचिव डॉ एके पांडेय ने कहा कि सुशासन का मतलब आम सरकारी सहायता निश्चित समय पर जनता को उपलब्ध होना. उन्होंने अपना अनुभव बताया. कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सुधीर कुमार, यूके चौबे, डॉ जावेद अहमद, अश्विनी कुमार सिंह, यूएन सिंह, विनय कुमर, विनोद कुमार सिंह, आशीष सरकार और कुमारी ज्योत्सना उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
देश के विकास में सभी की सहभागिता जरूरी : सुधीर प्रसाद
फोटो ट्रैक पर हे – सुशासन व सतत विकास पर कार्यशाला संवाददाता रांची : मुख्य सचिव सुधीर प्रसाद ने कहा कि राज्य के सभी अधिकारी सीमित संसाधन में सुशासन को जनता तक पहुंचाएं. किसी भी कार्य को बेवजह विलंब नहीं करें. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को सुशासन व सतत विकास पर आयोजित कार्यशाला में होटल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement