14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असिस्टेंट व क्लर्क को बना रखा है बाजार समिति का सचिव

चहेतों को दिया मनमाने तरीके से बड़ा पद- जमशेदपुर व गिरिडीह बाजार समिति का प्रभारी सचिव बनाया प्रमुख संवाददाता, रांची झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ने असिस्टेंट व क्लर्क को बाजार समितियों का हेड बना कर रखा है, जबकि उनसे ऊपर के पद वाले इनके अधीन काम कर रहे हैं. यह स्थिति जमशेदपुर बाजार समिति […]

चहेतों को दिया मनमाने तरीके से बड़ा पद- जमशेदपुर व गिरिडीह बाजार समिति का प्रभारी सचिव बनाया प्रमुख संवाददाता, रांची झारखंड स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड ने असिस्टेंट व क्लर्क को बाजार समितियों का हेड बना कर रखा है, जबकि उनसे ऊपर के पद वाले इनके अधीन काम कर रहे हैं. यह स्थिति जमशेदपुर बाजार समिति व गिरिडीह बाजार समिति में है. बोर्ड ने अशोक कुमार सिन्हा को जमशेदपुर बाजार समिति व बेनी लाल रजक को गिरिडीह बाजार समिति का प्रभारी सचिव बनाया था. श्री सिन्हा को 30 जून 2013 को ही प्रभारी सचिव का पद दिया गया था. सबसे दिलचस्प बात है कि श्री सिन्हा मूल रूप से निजी सहायक हैं. वहीं बेनी लाल रजक लेखापाल हैं, पर इन्हें भी प्रभारी सचिव का पद दे दिया गया. सचिव ने दिया था हटाने का आदेशपूर्व मंे यह मामला कृषि सचिव नितिन मदन कुलकर्णी के पास पहुंचा, तो उन्होंने तत्काल इन्हें हटाने का आदेश दिया था. उन्होंने इन्हें मूल पद पर वापस करने का आदेश दिया था, पर उनकी नहीं सुनी गयी. पैरवी व पहुंच के बल पर ये बाजार समिति के सर्वेसर्वा बने रहे. एमडी ने भी दिया हटाने का आदेशफिलहाल यह मामला मार्केटिंग बोर्ड की अध्यक्ष सविता महतो के पास पहुंचा, तो उन्होंने भी तत्काल इन्हें हटाने का आदेश दिया है. उन्होंने प्रबंध निदेशक उपेंद्र उरांव को इस संबंध में पत्र लिखा है. उन्होंने इस मामले से मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को भी अवगत कराया है. प्रमोशन के लिए रद्द की छुट्टीअशोक कुमार सिन्हा को सचिव पद पर प्रोन्नति देने की कवायद शुरू हुई है. चर्चा के मुताबिक एक बड़े पद के अफसर सिन्हा को प्रमोशन दिलाने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं. गत दिनों वह छुट्टी पर थे, पर अचानक छुट्टी रद्द कर पहुंचे और आनन-फानन में सिन्हा को प्रमोशन देने की संचिका बढ़ायी. चर्चा यह भी है कि वह अपने पद से जाते-जाते सिन्हा को प्रमोशन दिलाने में लगे हैं, क्योंकि सिन्हा व रजक उनके करीबी हैं. कौन हो सकता है सचिवबाजार समिति के कुल पदों में से आधे पद पर सीधे सचिव की पोस्टिंग होती है. सचिव पद पर बहाली जेपीएससी के माध्यम से होती है. वहीं आधे पदों पर प्रमोशन के आधार पर सचिवों की पोस्टिंग होती है, जो सुपरवाइजर को दिया जाता है. सुपरवाइजर की भी बहाली जेपीएससी के माध्यम से होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें