रांची: आजमीने हज के लिए शुक्रवार से पासपोर्ट, वीजा आदि मिलने लगेंगे, इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद पासपोर्ट व अन्य कागजात दिये जायेंगे. गुरुवार को 239 हज यात्रियों ने रिपोर्टिग कर दी है. उन्हें सऊदी अरब का सिम कार्ड भी उपलब्ध करा दिया गया है.
पासपोर्ट सहित अन्य काम के निबटारे के लिए मुंबई सेंट्रल हज कमेटी के प्रभारी शहनबाज बुखारी, अशरफ शेख, कासिम फाल्के आये हैं. जो शुक्रवार से इस कामकाज को निबटायेंगे. गुरुवार से हज कमेटी का कार्यालय हज हाउस में काम करने लगा है. वहीं हज यात्रियों का आना भी शुरू हो गया है. इनके रहने की व्यवस्था हज हाउस में की गयी है, जहां ये हज यात्री रुकेंगे. एक हज यात्री के साथ दो आदमियों को रहने की इजाजत दी गयी है.शनिवार तेरह सितंबर को हज यात्रियों का पहला जत्था जेद्दा के लिए शाम साढ़े सात बजे उड़ेगा और रात साढ़े ग्यारह बजे वहां पहुंचेगा. इस जत्थे में 240 हज यात्री जायेंगे, जो रांची के अलावा जमशेदपुर, पाकुड़, धनबाद, बोकारो के हैं. इन हज यात्रियों को उड़ान के समय से चार घंटे पूर्व एयरपोर्ट में आ जाना होगा, जिससे कि उनके आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके.
हज यात्रियों को रवाना करने पहुंचे परिजन: हज हाउस के पास वाहनों का मेला लगने लगा है. कई लोग अपने निजी वाहन से, तो कई लोग भाड़े के वाहन से हज यात्रियों को रवाना करने के लिए हज हाउस पहुंच चुके हैं. इनके साथ परिवार के सदस्यों के अलावा अन्य सदस्य हैं. कई सदस्य हज हाउस में हज यात्रियों से मिल कर लौट गये हैं, तो कई उन्हें विदा करने के बाद लौटेंगे. गुरुवार को पाकुड़ सहित अन्य जिलों के हज यात्री यहां रहने के लिए आये हैं.
व्यवस्था में परिवर्तन नजर आयेगा : हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी नुरुल होदा ने कहा कि इस बार व्यवस्था में काफी कुछ परिवर्तन देखने को मिलेगा. हज कमेटी की ओर से हज हाउस में साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा आदि तक की व्यवस्था कर ली गयी है.
कडरू अंजुमन इस्लामियां के सदस्य खिदमत में लगे रहेंगे : कडरू अंजुमन इस्लामियां के सदर हाजी मोकिद अंसारी, हाजी शौकत अली, असलम खान,असमुद्दीन अंसारी, बेलाल, लतीफ आलम, हसन अंसारी, अलीम, मुमताज, तौहीद, सरफराज अंसारी, मनीर आलम, वसीम राजा, जावेद, ए रहमान सहित अन्य सदस्य हज यात्रियों के स्वागत में लगे रहेंगे.
हज हाउस के पास लगा मेला : हज हाउस के पास मेला लग गया है. जहां कई दुकानें खुली हैं. हज से जुड़ी सामाग्रियों के अलावा अन्य सामानों की बिक्री हो रही है. वहीं खाने-पीने की भी कई दुकानें खुली हैं. जहां चौमीन से लेकर बिरयानी सहित अन्य सामग्री की बिक्री रही है. एक दो दिनों के बाद यहां और भी दुकानें खुल जायेंगी. इससे हज यात्रियों को काफी सुविधा होगी.