रांची: रांची जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 10 सितंबर को होगा. चुनाव नये बार भवन के बेसमेंट में होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
चुनाव में एसोसिएशन के 2185 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वरीय निर्वाची पदाधिकारी केएमपी सिन्हा एवं निर्वाची पदाधिकारी सुमंत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बुधवार को मतदान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होगा. मतदान के लिए दो सेंटर बनाये गये हैं. प्रत्येक में दो-दो बैलेट बॉक्स की व्यवस्था होगी. एक बॉक्स पदाधिकारी पद के लिए एवं दूसरा बॉक्स कार्यकारिणी सदस्य के लिए होगा. अधिवक्ताओं को अपने साथ पहचान पत्र लाने को कहा गया है. मतदाता अपने साथ मोबाइल या प्रत्याशियों की परची नहीं ले जा सकेंगे. चुनाव कार्य की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से की जायेगी. चुनाव के मद्देनजर बार एसोसिएशन के नये भवन में पार्किग प्रतिबंधित रहेगा.
कुल 16 पदों के लिए 132 प्रत्याशी मैदान में
16 पदों के लिए चुनाव होंगे. इनमें प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, जेनरल सेक्रेटरी सहित सात पद पदाधिकारियों के लिए और नौ पद कार्यकारिणी सदस्य के लिए हैं. चुनाव में कुल 132 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 55 प्रत्याशी पदाधिकारी के विभिन्न पदों लिए व 77 प्रत्याशी कार्यकारिणी सदस्य के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
सुबह से शाम तक चला प्रचार अभियान
मंगलवार को सुबह से देर शाम तक प्रत्याशियों ने प्रचार अभियान चलाया. सभी टेबल पर जाकर परची व अपना सीरियल नंबर बता कर प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे थे. शंभू प्रसाद अग्रवाल, कुंदन प्रकाशन, रोहित रंजन प्रसाद, अशोक कुमार, एलएन मिश्र, कृष्ण भूषण प्रसाद अमरमन्ना, विजय कुमार साहू, विद्या ज्योत्सना ओडेया, रोशन कुमार पासवान, प्रदीप नाथ तिवारी, लालमुनि साहू, इंद्रभूषण कुमार सहित अन्य प्रत्याशियों ने दिन भर अधिवक्ताओं से मुलाकात कर उनसे अपने पक्ष में मतदान की अपील की. नये बार भवन के सामने की दीवार पूरी तरह से पोस्टर व पंपलेट से भरी हुई थी. पुराने बार भवन में भी पोस्टर व पंपलेट के जरिये प्रचार अभियान चलाया गया. सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.