एजेंसियां, नयी दिल्लीजस्टिस एचएल दत्तू भारत के अगले चीफ जस्टिस बन सकते हैं. खबर है कि चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की सिफारिश को प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेज दिया है. 27 सितंबर को जस्टिस लोढ़ा के रिटायर होने के बाद दिसंबर, 2015 तक जस्टिस दत्तू देश के चीफ जस्टिस रहेंगे.13 दिसंबर, 1950 को जन्मे दत्तू ने 1975 में वकालत पास कर बेंगलुरु से प्रैक्टिस शुरू की थी. उन्होंने अपने करियर में सिविल, क्रिमिनल, टैक्स और कांस्टिट्यूशनल केस लड़े. वर्ष 2007 में वह कुछ माह के लिए छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस भी रहे. वर्ष 2008 में वह सुप्रीम कोर्ट के जज बने.जस्टिस दत्तू ऐसे समय कार्यभार संभालेंगे, जब केंद्र सरकार जजों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्त आयोग बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इससे जुड़ा बिल संसद के दोनों सदनों में पास हो चुका है. राज्यों की सहमति मिलने के बाद यह कानून बन जायेगा. चीफ जस्टिस इस आयोग के अध्यक्ष होंगे और सुप्रीम कोर्ट के दो वरिष्ठ जज और कानून मंत्री सदस्य. कर रहे हैं 2जी घोटाले की मॉनिटरिंगअक्तूबर, 2013 से जस्टिस दत्तू की अध्यक्षतावाली बेंच 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले की जांच की मॉनिटरिंग कर रही है.लोकपाल के लिए हुए थे नॉमिनेटचीफ जस्टिस सतशिवम ने इस साल की शुरुआत में जस्टिस दत्तू को लोकपाल प्रोसेस के लिए नॉमिनेट किया था, लेकिन सरकार बदल गयी, तो यह संभव नहीं हो सका.
BREAKING NEWS
जस्टिस एचएल दत्तू होंगे देश के नये चीफ जस्टिस
एजेंसियां, नयी दिल्लीजस्टिस एचएल दत्तू भारत के अगले चीफ जस्टिस बन सकते हैं. खबर है कि चीफ जस्टिस आरएम लोढ़ा की सिफारिश को प्रधानमंत्री कार्यालय ने राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेज दिया है. 27 सितंबर को जस्टिस लोढ़ा के रिटायर होने के बाद दिसंबर, 2015 तक जस्टिस दत्तू देश के चीफ जस्टिस रहेंगे.13 दिसंबर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement