-विकास भारती में ‘झारखंड का संपूर्ण विकास एवं सामाजिक संस्थाएं’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजनरांची. विकास भारती बिशुनपुर की ओर से बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका विषय ‘झारखंड का संपूर्ण विकास एवं सामाजिक संस्थाएं’ था. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक राज्य में पूर्ण बहुमतवाली सरकार नहीं बनती, तब तक राज्य का विकास संभव नहीं है. इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने की आश्यकता है. साथ ही 24 सितंबर को राज्य स्तरीय सम्मेलन कराने का भी निर्णय लिया गया. सम्मेलन में साझा मंच के माध्यम से संस्थाओं द्वारा संयुक्त घोषणा पत्र तैयार किया जायेगा. घोषणा पत्र तैयार करने को लेकर अशोक भगत की अध्यक्षता में समिति का भी गठन किया गया है. इसमें सुरेश सिन्हा, विनोद कुमार, शिवेंदु जयपुरियार, अजय कुमार, राजीव करण, सुनील कुमार, सुशील झा, रामेश्वर, मानस दास, सुरेश्वरी महतो, सुरेश शक्ति, एके सिंह, सच्चिदानंद, गणेश रेड्डी, सुषमा सिन्हा, गोपा मिंज, बिटिया मुर्मू, राकेश तिवारी सदस्य होंगे. जबकि निखिलेश मैती को संयोजक बनाया गया है.सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि साझा मंच से स्वंयसेवी संस्थाओं के लिए आचार संहिता बनायी जाये और समाजसेवा के क्षेत्र में आनेवाले युवकों व युवतियों को प्रोत्साहित करने पर भी विचार किया जाये. तारा शाहदेव व रंजीत कोहली मामले को लेकर चिंता व्यक्त की गयी. कहा गया कि इस मामले में राजनेता, नौकरशाह व नगरपालिका की मिली भगत चिंता का विषय है. यह जानकारी मीडिया प्रभारी ने दी.
24 को राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय
-विकास भारती में ‘झारखंड का संपूर्ण विकास एवं सामाजिक संस्थाएं’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजनरांची. विकास भारती बिशुनपुर की ओर से बुधवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका विषय ‘झारखंड का संपूर्ण विकास एवं सामाजिक संस्थाएं’ था. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब तक राज्य में पूर्ण बहुमतवाली सरकार नहीं बनती, तब तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement