हेडलाइन….विद्यार्थी स्कूल के, चक्कर प्रज्ञा केंद्र का3 हुसपीएच 01- प्रज्ञा केंद्र के बाहर खाता खुलवाने के लिए जद्दोजहद करते विद्यार्थी व अभिभावकहैदरनगर, पलामू.हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के विद्यालयों के विद्यार्थी इन दिनों विद्यालय की बजाय प्रज्ञा केंद्र के बाहर नजर आते हैं. यह सिलसिला एक पखवारे से चल रहा है. हैदरनगर दक्षिणी के बीइइओ वीरेंद्र दास ने बताया कि सरकार का आदेश है कि सभी विद्यार्थियों का खाता खुलवाना है. अभी प्राथमिकता के आधार पर पांचवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों का खाता बैंक में खुलवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों का खाता खुलवाना है, इसलिए निचली कक्षा के बच्चे भी खाता खुलवा रहे हैं, तो इसमें कोई हर्ज नहीं है. खाता खुलवाने के चक्कर में विद्यार्थियों का एक दिन फोटो खिंचवाने, एक दिन फार्म भरने व कई-कई दिन प्रज्ञा केंद्र में चक्कर लगाना पड़ता है. इससे पढ़ाई-लिखाई का जो हश्र हो रहा है, उसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. कुछ अभिभावकों ने बताया कि विद्यार्थियों का खाता खुलवाना बुरा नहीं है, मगर खाता खुलवाने का यह तरीका गलत है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों का विद्यालय में ही फोटो खिंचवा कर खाता खुलवाने का काम शिक्षकों द्वारा किया जाता, तो उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होती. सच्चाई तो यह है कि न तो सरकार बच्चों की पढ़ाई को लेकर संवेदनशील है, न ही शिक्षक व अधिकारी. अभिभावकों ने बताया कि आये दिन मध्याह्न भोजन, साइकिल वितरण, छात्रवृत्ति वितरण समेत भिन्न-भिन्न कार्य की वजह से पढ़ाई बाधित होती है. कुछ दिन पढ़ाई होती है, तो शिक्षकों को ही असैनिक कार्यों में लगा दिया जाता है. इस स्थिति में गरीबों के बच्चे कैसे शिक्षा प्राप्त कर पायेंगे.
BREAKING NEWS
खाता खुलवाने की प्रक्रिया में ही बीत रहा है समय, पढ़ाई-लिखाई दरकिनार
हेडलाइन….विद्यार्थी स्कूल के, चक्कर प्रज्ञा केंद्र का3 हुसपीएच 01- प्रज्ञा केंद्र के बाहर खाता खुलवाने के लिए जद्दोजहद करते विद्यार्थी व अभिभावकहैदरनगर, पलामू.हैदरनगर व मोहम्मदगंज प्रखंड के विद्यालयों के विद्यार्थी इन दिनों विद्यालय की बजाय प्रज्ञा केंद्र के बाहर नजर आते हैं. यह सिलसिला एक पखवारे से चल रहा है. हैदरनगर दक्षिणी के बीइइओ वीरेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement