खाद्य संरक्षा अधिकारियों को निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीभारतीय खाद्य संरक्षा व मानक प्राधिकरण के निदेशक डॉ प्रदीप चक्रवर्ती ने कहा है कि हर फूड सेफ्टी ऑफिसर (खाद्य संरक्षा पदाधिकारी) बड़े जिले में कम से कम सौ व छोटे जिले में खाद्य सामग्रियों से जुड़ी कम से कम 50 दुकानों का निबंधन कराये. अभी यह नहीं हो रहा है. डॉ चक्रवर्ती तीन सितंबर को खाद्य जांच प्रयोगशाला सह खाद्य निदेशालय, नामकुम में बैठक कर रहे थे. उनके साथ कोलकाता से आये सेंट्रल लाइसंेसिंग ऑथोरिटी व प्राधिकरण के इस्टर्न जोनल मुख्यालय के उप निदेशक एस कुमार भी मौजूद थे. दोनों अधिकारियों ने खाद्य संरक्षा अधिनियम के प्रावधान व राज्य में इसकी उपलब्धियों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा की. राज्य में फूड सेफ्टी ऑफिसर की कमी के मद्देनजर उन्होंने इनकी संख्या बढ़ाने को कहा. इस पर निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि यह मामला प्रक्रियाधीन है. माडा से आये ऑफिसर के वेतन का मामला भी बैठक में उठा. इन्हें अभी न तो माडा से वेतन मिल रहा है, न राज्य सरकार से. बताया गया कि राज्य की ओर से वेतन भुगतान में परेशानी है. बाद में डॉ प्रदीप व श्री कुमार ने खाद्य संरक्षा आयुक्त सह स्वास्थ्य सचिव बीके त्रिपाठी से भी मुलाकात की. बैठक में निदेशक खाद्य डॉ प्रवीण चंद्र, प्रयोगशाला के लोक विश्लेषक जेके सिंह व सभी नौ फूड सेफ्टी ऑफिसर के अलावा रांची, जमशेदपुर, गुमला, हजारीबाग व रामगढ़ के एसीएमओ उपस्थित थे.
हर अधिकारी प्रति माह 50 से सौ निबंधन करायें
खाद्य संरक्षा अधिकारियों को निर्देशवरीय संवाददाता, रांचीभारतीय खाद्य संरक्षा व मानक प्राधिकरण के निदेशक डॉ प्रदीप चक्रवर्ती ने कहा है कि हर फूड सेफ्टी ऑफिसर (खाद्य संरक्षा पदाधिकारी) बड़े जिले में कम से कम सौ व छोटे जिले में खाद्य सामग्रियों से जुड़ी कम से कम 50 दुकानों का निबंधन कराये. अभी यह नहीं हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement