17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरएचएम के अनुबंधकर्मी होंगे नियमित

स्वास्थ्य सचिव ने दिया स्पीकर को आश्वासन, कहा कैबिनेट में ले जायेंगे प्रस्तावस्पीकर ने तीन विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षावरीय संवाददाता, रांचीनेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) के अनुबंध कर्मी नियमित किये जायेंगे. यह आश्वासन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता को दिया है. सचिव ने बताया […]

स्वास्थ्य सचिव ने दिया स्पीकर को आश्वासन, कहा कैबिनेट में ले जायेंगे प्रस्तावस्पीकर ने तीन विभागों के अधिकारियों के साथ की समीक्षावरीय संवाददाता, रांचीनेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) के अनुबंध कर्मी नियमित किये जायेंगे. यह आश्वासन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव बीके त्रिपाठी ने विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता को दिया है. सचिव ने बताया कि अनुबंध कर्मियों के नियमितीकरण का प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट में लाया जायेगा. अगर 15 सितंबर से पहले इनका नियमितीकरण नहीं हुआ तो केंद्र सरकार को पत्र लिख कर समयावधि का विस्तार देने का आग्रह किया जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि एनआरएचएम के अनुबंध कर्मियों का अनुबंधन 30 सितंबर को समाप्त हो रहा है. प्रत्येक वर्ष कार्यरत 10 प्रतिशत कर्मियों का समंजन किया जाना था. पर अब तक किसी भी अनुबंध कर्मी का नियमितीकरण नहीं किया गया है. सचिव ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर एनआरएचएम कर्मियों के बकाये का भुगतान कर दिया जायेगा. इन्हें सात माह से वेतन नहीं मिल रहा है. स्पीकर ने कहा कि असाध्य रोग के इलाज के लिए सरकार की ओर से राशि बढ़ा कर 2.5 लाख कर दी गयी है. सदन में स्वास्थ्य मंत्री ने घोषणा भी की थी. राज्य में बीपीएल सूची त्रुटिपूर्ण होने की वजह से लोगों को इलाज की राशि नहीं मिल पा रही थी. इसलिए सीओ द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र को आधार मान कर इलाज की राशि प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. सूची में कई अस्पतालों जैसे राज अस्पताल, रानी चिल्ड्रेन अस्पताल का नाम भी जोड़ा गया है. जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देशजामताड़ा जिला के करमाटांड रेलवे स्टेशन से दो कंपनियों की ओर से अवैध रूप से खनिज को बाहर भेजने से संबंधित मामले में विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने दुमका जिला के उप निदेशक को कमेटी बना कर जांच करने का निर्देश दिया है. इन्हें 15 दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है. स्पीकर ने खुद स्थल निरीक्षण कर गड़बड़ी को पकड़ा था. इसके अलावा पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ भी स्पीकर ने बैठक की. स्पीकर ने बताया कि सारठ में बन रहे एक थाना के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें