संवाददाता,रांची इटकी रोड स्थित बजरा निवासी रमेश गुप्ता की पत्नी खुशबू गुप्ता(25 वर्ष) की संदेहास्पद मौत हो गयी. इस संबंध में महिला के पिता शंभु प्रसाद गुप्ता (जमुई) ने पंडरा ओपी में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रमेश गुप्ता और उसके दो भाइयों को नामजद बनाया गया है. रमेश गुप्ता का घर के सामने दवा का दुकान है और वह जमीन का भी कारोबार करते हैं. प्राथमिकी के अनुसार दो अगस्त को शंभु प्रसाद गुप्ता को उनके पुत्री की मौत की खबर देर से दी गयी. रात में वह रांची पहुंचे और दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. उनका कहना है कि उनकी पुत्री की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पंखा में रस्सी से टांग दिया गया था. दो अगस्त को सुबह नौ बजे पुलिस को इसकी सूचना दी गयी थी. पुलिस जब पहुंची तो शव उतार कर बिस्तर पर रखा हुआ था. पुलिस का कहना है कि प्लास्टिक की रस्सी देख कर ऐसा नहीं लग रहा था कि महिला ने फांसी लगायी है. पूरा मामला संदेहास्पद है. बाद में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला का खुलासा होगा. शंभु प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनका दामाद रमेश गुप्ता हमेशा बाइक व रुपये की मांग करता रहता था. इसकी जानकारी कई बार खुशबू ने मुझे और परिवार के अन्य सदस्यों को दी थी. उसकी शादी 31 मई 2010 में हुई थी. वर्तमान में उसका ढ़ाई वर्ष का एक बच्चा भी है.
BREAKING NEWS
दहेज के लिए के विवाहिता की हत्या
संवाददाता,रांची इटकी रोड स्थित बजरा निवासी रमेश गुप्ता की पत्नी खुशबू गुप्ता(25 वर्ष) की संदेहास्पद मौत हो गयी. इस संबंध में महिला के पिता शंभु प्रसाद गुप्ता (जमुई) ने पंडरा ओपी में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में रमेश गुप्ता और उसके दो भाइयों को नामजद बनाया गया है. रमेश गुप्ता का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement