10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से शूटिंग प्रैक्टिस करेंगी तारा

संवाददाता,रांची तारा शाहदेव पांच सितंबर से होटवार स्थित शुटिंग रेंज में निशानेबाजी का प्रैक्टिस करेंगी.पांच सितंबर शिक्षक दिवस होने के कारण उन्होंने इस शुभ दिन को शुटिंग के लिए चुना है. तारा शाहदेव ने बताया कि वह सात सितंबर 2004 से उसने शुटिंग की शुरुआत की थी,इसलिए फिर से सितंबर से अपने शुटिंग की शुरुआत […]

संवाददाता,रांची तारा शाहदेव पांच सितंबर से होटवार स्थित शुटिंग रेंज में निशानेबाजी का प्रैक्टिस करेंगी.पांच सितंबर शिक्षक दिवस होने के कारण उन्होंने इस शुभ दिन को शुटिंग के लिए चुना है. तारा शाहदेव ने बताया कि वह सात सितंबर 2004 से उसने शुटिंग की शुरुआत की थी,इसलिए फिर से सितंबर से अपने शुटिंग की शुरुआत करना चाहती है. विचलित नहीं होगी तारातारा शाहदेव ने कहा कि हालांकि अभी उसके साथ बड़ी घटना घटी है. लेकिन फिर भी वह विचलित नहीं होगी. उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि हालांकि वह दो महीना से मानसिक व शारीरिक तौर पर काफी परेशान रही है , फिर भी पूरे विश्वास व एकाग्रता से निशानेबाजी पर ध्यान देंगी. उन्होंने कहा कि निशानेबाजी ही अब उनका कैरियर है. इसलिए निशानेबाजी पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करूंगी. उसने कहा कि मेरे साथ जो हुआ उसे जीवन भर भूल नहीं सकती. लेकिन अब मेरे सामने मेरा लंबा कैरियर है. अब मेरी निगाहे ओलम्पिक पदक पर है. कोलकाता के सीबीआइ जज को नहीं जानतीकोहली के संबंध कोलकाता के एक सीबीआइ जज के होने की बात सामने आयी हैं. इस संबंध में तारा शाहदेव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. उसने कहा कि रंजीत उर्फ रकीबुल के संबंध पूरे देश में किस-किस रसुखदार से हैं,उसकी सारी जानकारी रंजीत से कड़ाई से पूछताछ करने पर सामने आयेगी.अब किसी को फ्रेंड बनाने में भी डर लगता हैतारा शाहदेव ने बातचीत के क्रम में कहा कि अब तो किसी को फ्रेंड बनाने में डर लगता. अब किसी को फ्रेंड बनाने के पहले सौ बार सोचुंगी. अगर किसी को फ्रेंड बनाना भी होगा तो उसका पूरा बैक ग्राउंड व अन्य सारी डिटेल के बाद फ्रेंड बनाऊंगी. हालांकि अब मेरी कोशिश होगी कि केवल शुटिंग के प्रैक्टिस व प्रशिक्षण के दौरान जो लोग मिलेंगे. उनके अलावा किसी से कोई संपर्क नहीं रखने का प्रयास करूंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें