रांची: पुरुलिया रोड में बादशाह लॉज के समीप बंद के दौरान तोड़ फोड़ करने के दो आरोपियों दीपक तिवारी व रिकी शर्मा को लालपुर व लोअर बाजार की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में लालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्हें गिरफ्तार कर कोतवाली थाना में रखा गया है. उन्हें रिहा कराने के लिए रात नौ बजे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ो भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली थाना पहुंचे. उन्हें रिहा नहीं करने पर विरोध में शहीद चौक पर उन लोगों ने धरना दिया. धरना देने वालों में संजीव विजय वर्गीय, सत्य नारायण सिंह, गामा सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.