रांची : प्रधानमंत्री की सभा में भाजपा के ज्यादातर सांसद-विधायक पहुंचे थे. उन्होंने एक घंटा पूर्व ही वीआइपी दीर्घा में जगह ले ली थी. वहीं झामुमो विधायक पौलुस सुरीन भी पहुंचे थे. कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि कार्यक्रम में नहीं आया था. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रवींद्र राय, सांसद कडि़या मुंडा, पीएन सिंह, जयंत सिन्हा, दीपक बिरुआ, रवींद्र पांडेय, सुनील सिंह वीआइपी दीर्घा में बैठे थे. वहीं विधायक रघुवर दास, सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, बड़कुंवर गागराई, अरुण मंडल, गुरुचरण नायक,हरेकृष्ण सिंह, अशोक भगत, उमाशंकर अकेला, कुंती सिंह, विमला प्रधान, मेनका सरदार सहित कई विधायक पहुंचे. हाल में ही झाविमो छोड़ भाजपा का दामन थामनेवाले विधायक ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. विधायक समरेश सिंह, निर्भय शाहबादी, चंद्रिका महथा, मिस्त्री सोरेन और जयप्रकाश भोक्ता भी सभा में पहुंचे. झामुमो से भाजपा में शामिल हुए साइमन मरांडी भी वीआइपी दीर्घा में मौजूद थे. मेयर आशा लकड़ा और उप महापौर संजीव विजयवर्गीय भी पहुंचे थे. अगवानी कर भींगते हुए लौटे नेताप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी करने भाजपा के कई नेता सभा स्थल से बाहर गये थे. राज्यसभा सांसद परिमल नथवाणी सहित कई सांसदों ने श्री मोदी की अगवानी की. सांसद जयंत सिन्हा, पीएन सिंह, रवींद्र पांडेय ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. विधायक व भाजपा नेता सीपी सिंह, रघुवर दास, सौदान सिंह सहित कई नेताओं ने प्रधानमंत्री की अभिनंदन किया. प्रधानमंत्री से मिलने के बाद भाजपा नेता भींगते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. भारी बारिश के बीच प्रधानमंत्री 12 बजे सभा स्थल पर पहुंचे थे…. और सोफा टूटा , गिरे विधायकवीआइपी दीर्घा में लगाया गया सोफा अचानक टूट गया. उस पर विधायक बड़कुंवर गगराई, अरुण मंडल और उमाशंकर अकेला बैठे थे. विधायक गिर गये. बाद में सोफा बदला गया. पार्टी पदाधिकारी जो समारोह में पहुंचे थे.पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, दु:खा भगत, बालमुकुंद सहाय, अनंत ओझा, सीमा शर्मा, दीपक प्रकाश, सत्यनाराण सिंह, संजय सेठ, विरंची नारायण, राधाकृष्ण किशोर, अजय नाथ शाहदेव, गामा सिंह सहित कई पार्टी नेता मौजूद थे.अधिकारी जो पहुंचे थेआइपीएस आरके मल्लिक, प्रवीण सिंह, प्रशांत सिंह, शीतल उरांव, लक्ष्मण सिंह, सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह.
BREAKING NEWS
समारोह में पहुंचे भाजपा के सांसद-विधायक, झामुमो से पौलुस
रांची : प्रधानमंत्री की सभा में भाजपा के ज्यादातर सांसद-विधायक पहुंचे थे. उन्होंने एक घंटा पूर्व ही वीआइपी दीर्घा में जगह ले ली थी. वहीं झामुमो विधायक पौलुस सुरीन भी पहुंचे थे. कांग्रेस का कोई प्रतिनिधि कार्यक्रम में नहीं आया था. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद रवींद्र राय, सांसद कडि़या मुंडा, पीएन सिंह, जयंत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement