पंडाल में 50 हजार लोगों के बैठने की थी व्यवस्था.मंच व पंडाल पर किया गया था फायर प्रूफ केमिकल छिड़कावसभास्थल पर बनये गये थे केमिकल टॉयलेटवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रभात तारा मैदान में मंच और पंडाल बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का इंतजाम किया गया था. इसके साथ ही सुरक्षा के तभी तरह के इंतजाम किये गये थे. यह सब रांची में पहली बार हुआ. रांची में पहली बार ऐसा पंडाल बनाया गया, जिसमें एक साथ 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. पंडाल और मंच का निर्माण एसपीजी की गाईडलाइन के मुताबिक किया गया था. जिसमें प्रधानमंत्री और कार्यक्रम में आने वाले तमाम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखा गया था. माइक डेस्क पूरी तरह बुल्लेट प्रूफ था. मंच और पंडाल के निर्माण का काम रांची टेंट हाउस के द्वारा किया गया. मंच और पंडाल के बीच 60 फीट का खुला स्थान छोड़ा गया था. ऐसा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर किया गया था. इसके अलावा मंच और पूरे पंडाल में कार्यक्रम से 24 घंटा पहले फायर प्रूफ केमिकल का छिड़काव किया गया था. मंच व पंडाल के निर्माण में जर्मनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया था. इसमें स्ट्रक्चर अल्मूनियम से तैयार किया गया था. स्ट्रक्चर पर प्लास्टिक बोर्ड से छत तैयार किया गया था. रांची में यह पहला मौका था जब एक साथ 25 एलइडी लाईट का इस्तेमाल किया गया. कार्यक्रम स्थल पर केमिकल टॉयलेट का निर्माण किया गया था. इस तरह के टॉयलेट प्लेन में लगाये जाते हैं. उद्घाटन के लिए फ्रांस से मंगाया गया मशीनविद्युत परियोजनाओं का ऑन लाईन उद्घाटन करने के लिए रांची टेंट हाउस के द्वारा फ्रांस से दो मशीन मंगाया गया था. इस मशीन की खासियत यह है कि यह कभी फेल नहीं करता है. ऑन लाइन उद्घाटन के लिए अब तक जिन मशीनों का इस्तेमाल होता रहा है, उसमें फेल होने का खतरा बना रहता है.
BREAKING NEWS
रांची में पहली बार बना फायरप्रूफ मंच और पंडाल (पढ़ कर लगायें)
पंडाल में 50 हजार लोगों के बैठने की थी व्यवस्था.मंच व पंडाल पर किया गया था फायर प्रूफ केमिकल छिड़कावसभास्थल पर बनये गये थे केमिकल टॉयलेटवरीय संवाददाता, रांचीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर प्रभात तारा मैदान में मंच और पंडाल बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का इंतजाम किया गया था. इसके साथ ही सुरक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement