रांची: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद सुबोधकांत सहाय ने कहा कि एचइसी देश की महत्वपूर्ण संस्था है. इसे कभी बंद नहीं होने दिया जायेगा. श्री सहाय सोमवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष कर्मचारियों, आश्रितों, सेवानिवृत्त कर्मियों को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि ट्रेड यूनियन करना मेरा काम नहीं है, लेकिन हम मजदूरों के साथ हैं. एचइसी के सवाल पर हम सभी को साथ लेकर चलते हैं. अगर एचइसी प्रबंधन की ओर से कर्मियों के साथ नाइंसाफी की गयी, तो हम चुप नहीं बैठेंगे. एचइसी को सप्लाइ मजदूर चला रहे हैं. इसलिए प्रबंधन को सप्लाइ कर्मियों की समस्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. एचइसी आवासीय परिसर के झुग्गी-झोपड़ियों को खाली नहीं होने दिया जायेगा. जब तक मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक लड़ाई जारी रहेगी.
श्री सहाय ने गत पांच जून को भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल, समन्वय समिति और प्रबंधन के बीच दिल्ली में हुई बैठक के बाबत भी जानकारी दी. मौके पर समन्वय समिति के जान मोहम्मद ने कहा कि एचइसी और कर्मियों पर जब भी संकट आया है, सुबोधकांत सहाय ने आगे बढ़ कर कर्मियों का साथ दिया है. सभा को प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्ष आभा सिन्हा, महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सुंदरी तिर्की, कृष्णमोहन सिंह, पार्षद उर्मिला यादव, ग्रेसी चौधरी, मुख्तार सिंह, लालदेव सिंह, जीसी सुधांशु, वीएन चौधरी, लालदेव सिंह आदि ने भी संबोधित किया.