राज्य सरकार के कर्मचारी भी होंगे इसमें शामिलनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (नेलीट) से मिलेगा प्रशिक्षणदो लाख राज्य कर्मियों को बनाया जायेगा इ-लिटरेटवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को कंप्यूटर साक्षर बनाने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (नेलीट) से प्रशिक्षित किया जायेगा. इ-लिटरेसी कार्यक्रम के तहत संचालित होनेवाली इस योजना में ऑपरेशनल स्तर (लेवल-एक), मिडिल लेवल (लेवेल-दो), एग्जिक्यूटिव लेवल (लेवल-तीन) और इंजीनियर्स लेवल (लेवल-चार) का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इ-लिटरेसी कार्यक्रम के लेवल-एक में सभी तृतीय वर्ग के कर्मियों, लेवल-दो में क्लास-दो और क्लास-एक अधिकारियों, लेवल-तीन में एग्जिक्यूटिव स्तर के क्लास-एक और क्लास-दो अफसरों और चौथी श्रेणी में सिर्फ अभियंताओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. रियाडा परिसर में खुला नेलिट प्रशिक्षण केंद्रनेलिट के रियाडा भवन स्थित प्रशिक्षण केंद्र में इ-लिटरेसी कार्यक्रम की कक्षाएं आयोजित की जायेंगी. कंप्यूटर प्रशिक्षण के जरिये राज्य सरकार ने दो लाख कर्मियों को इ-लिटरेट बनाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम में ऑनलाइन स्तर पर परीक्षा ली जायेगी. राज्य सरकार की ओर से इसके लिए नेलिट के साथ समझौता हुआ है. परीक्षा में सफल कर्मियों, पदाधिकारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि दी जायेगी. वैसे सरकारी कर्मी, जिन्हें इ-लिटरेसी में उच्च स्तरीय व्यावहारिक योग्यता मिली है, उनके लिए नेलिट से संचालित परीक्षा पास करना जरूरी नहीं होगा. सफल परीक्षार्थियों को लेवल-एक की परीक्षा पास करने पर 15 सौ रुपये, लेवल-दो के लिए 1050 रुपये तथा लेवल-तीन और लेवल-चार के परीक्षा शुल्क के बराबर राशि का भुगतान दिया जायेगा.
BREAKING NEWS
पदाधिकारियों के लिए इ-लिटरेसी कार्यक्रम
राज्य सरकार के कर्मचारी भी होंगे इसमें शामिलनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (नेलीट) से मिलेगा प्रशिक्षणदो लाख राज्य कर्मियों को बनाया जायेगा इ-लिटरेटवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड के कर्मचारियों और पदाधिकारियों को कंप्यूटर साक्षर बनाने के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (नेलीट) से प्रशिक्षित किया जायेगा. इ-लिटरेसी कार्यक्रम के तहत संचालित होनेवाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement