नगरऊंटारी (गढ़वा). सपा नेता केपी यादव का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी है. प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर अभी तक कोई पहल नहीं की जा रही है. आमरण अनशन पर बैठने से पूर्व श्री यादव ने जिले के उपायुक्त व झारखंड सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए 15 अगस्त तक मांगों को माने जाने का समय दिया था. 15 अगस्त तक मांगे नहीं माने तक उनके द्वारा 16 अगस्त से आमरण अनशन पर जाने की बात कही गयी थी. विगत वर्ष भी श्री यादव उक्त मांगों को लेकर अनुमंडल कार्यालय पर आमरण अनशन पर थे. इसके बाद जिले के उपायुक्त ने उनकी मांगों को मानते हुए दो माह का समय दिया था. इसके बावजूद 11 माह बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर श्री यादव अनशन पर बैठे हैं. गुरुवार को अनशन स्थल पर जन समूह को संबोधित करते हुए केपी यादव ने कहा कि यहां के पूर्व जनप्रतिनिधि व वर्तमान विधायक के मिली भगत से भवनाथपुर क्षेत्र की जनता को छला जा रहा है. गरीबों के राशन की कालाबाजारी की जा रही है. यह लड़ाई आम जनता की है. उन्होंने कहा कि आम जनता की लड़ाई के लिए उन्हें जो कुछ भी करना पड़ेगा, वो तैयार है. समाजवादी नव जवान सभा द्वारा विगत मंगलवार को अर्द्ध नग्न प्रदर्शन के दौरान किये गये भिक्षाटन की राशि की बैंक ड्राफ्ट उपायुक्त गढ़वा के नाम भेजा गया है. उन्होंने कहा कि उसकी प्रतिलिपि मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को भी प्रेषित किया गया है. पत्र में श्री यादव के अनशन एवं प्रशासन के अडि़यल रवैये को चर्चा करते हुए घूसखोर नेताओं व अधिकारियों को शर्म करने व भीख की राशि आपस में बांटने को कहा गया है. सपा नेता उमेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि केपी यादव की जनता में बढ़ती रोक प्रियता को देख कर पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक घबरा कर श्री यादव के जनतहित के मांग को लेकर किये जा रहे मांगों को लेकर कुचलना चाहते हैं. मौके पर शितलेश्वर बैद्य, राकेश पासवान, रामा सिंह, अहमद हुसैन, सुकन पासवान, रमेश चंद्रवंशी सहित बड़ी संख्या में सपा समर्थक उपस्थित थे.
केपी यादव का अनशन जारी
नगरऊंटारी (गढ़वा). सपा नेता केपी यादव का आमरण अनशन छठे दिन भी जारी है. प्रशासन द्वारा उनकी मांगों पर अभी तक कोई पहल नहीं की जा रही है. आमरण अनशन पर बैठने से पूर्व श्री यादव ने जिले के उपायुक्त व झारखंड सरकार को अपनी मांगों से अवगत कराते हुए 15 अगस्त तक मांगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement