15 दिन से बंद है गोदाम, खाद्यान्न का उठाव नहीं

हेडलाइन….कई स्कूलों में एमडीएम बंद प्रतिनिधि, विश्रामपुर(पलामू).प्रखंड आपूर्ति विभाग का गोदाम 15 दिन से बंद पड़ा है़ गोदाम बंद रहने से खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पा रहा है़ इसके चलते विश्रामपुर अंचल के दर्जनों स्कूलांे में एमडीएम बंद हो चुका है़ जबकि कई स्कूल में बंद होने के कगार पर हैं़ डीलरांे को राशन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

हेडलाइन….कई स्कूलों में एमडीएम बंद प्रतिनिधि, विश्रामपुर(पलामू).प्रखंड आपूर्ति विभाग का गोदाम 15 दिन से बंद पड़ा है़ गोदाम बंद रहने से खाद्यान्न का उठाव नहीं हो पा रहा है़ इसके चलते विश्रामपुर अंचल के दर्जनों स्कूलांे में एमडीएम बंद हो चुका है़ जबकि कई स्कूल में बंद होने के कगार पर हैं़ डीलरांे को राशन नहीं मिल पाने के कारण लाभुकांे के बीच खाद्यान्न का वितरण भी रुका हुआ है़ इतना ही नहीं गोदाम में भंडारण किये 20 ट्रक चावल के सड़ने की चर्चा भी जोरांे पर है़ क्या है मामला प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रमेश चंद प्रसाद एजीएम के प्रभार मंे भी है़ श्री प्रसाद 15 दिन से बीमार होने के कारण अचानक छुट्टी पर चले गये हंै़ इसके कारण प्रखंड आपूर्ति विभाग का गोदाम बंद पड़ा है़ स्कूलांे में चलने वाले मध्याह्न भोजन योजना के चावल का उठाव इसी गोदाम से होता है़ अंचल के 103 डीलर भी इसी गोदाम से खाद्यान्न का उठाव करते हैं़ गोदाम नहीं खुलने के कारण स्कूलांे में एमडीएम बंद हो चुका है. स्पष्टीकरण मांगा गया है : डीएसओजिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी प्रकाश बिरसा लकड़ा ने कहा कि मामला संज्ञान में आ चुका है़ एमओ विभाग को बगैर सूचना दिये गायब हैं़ इसलिए एमओ रमेश चंद प्रसाद पर शोकॉज किया गया है़ वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एसएफसी को लिखा गया है़ जल्द ही गोदाम से उठाव चालू हो जायेगा़ पूरे मामले की लिखित जानकारी उपायुक्त को भी दी जायेगी़

Next Article

Exit mobile version