एसइ ने किया जलापूर्ति योजना का निरीक्षण…ओके

पिपरवार. ग्रामीण पेयजल स्वच्छता विभाग रांची अंचल के एसइ (अधीक्षण अभियंता) विजय टोप्पो ने बुधवार को राय बाजार जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. वे विभागीय अधिकारियों के साथ दोपहर दो बजे स्टेशन रोड स्थित फिल्टरेशन प्लांट पहुंचे. वहां उन्होंने जलापूर्ति की जानकारी ली. साथ ही प्लांट की कार्य प्रणाली का मुआयना किया. मौके पर एसइ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

पिपरवार. ग्रामीण पेयजल स्वच्छता विभाग रांची अंचल के एसइ (अधीक्षण अभियंता) विजय टोप्पो ने बुधवार को राय बाजार जलापूर्ति योजना का निरीक्षण किया. वे विभागीय अधिकारियों के साथ दोपहर दो बजे स्टेशन रोड स्थित फिल्टरेशन प्लांट पहुंचे. वहां उन्होंने जलापूर्ति की जानकारी ली. साथ ही प्लांट की कार्य प्रणाली का मुआयना किया. मौके पर एसइ ने ग्राम स्वच्छता समिति द्वारा संचालित जलापूर्ति योजना के संबंध में जल सहिया कुंती देवी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता एसके सोरेन, एसडीओ शमशाद आलम, खलारी प्रखंड के को-ऑर्डिनेटर ओपी शर्मा, जल सहिया कुंती देवी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version