शिलन्यास के मौके ज्यादा पर उदघाटन के कम : शंशाक शेखर

तसवीर : अमित दास की वरीय संवाददाता, रांचीराज्य में शिलान्यास के मौके कई मिलते हैं और उदघाटन के कम. राज्य में अब तक कई काम का शिलान्यास किया गया है लेकिन अब तक उदघाटन नहीं हो पाया है. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष शंशाक शेखर भोक्ता ने विधानसभा परिसर में नये आरक्षित काउंटर के उदघाटन के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

तसवीर : अमित दास की वरीय संवाददाता, रांचीराज्य में शिलान्यास के मौके कई मिलते हैं और उदघाटन के कम. राज्य में अब तक कई काम का शिलान्यास किया गया है लेकिन अब तक उदघाटन नहीं हो पाया है. उक्त बातें विधानसभा अध्यक्ष शंशाक शेखर भोक्ता ने विधानसभा परिसर में नये आरक्षित काउंटर के उदघाटन के अवसर पर कही. श्री भोक्ता ने कहा कि राज्य में रेल सेवा सामान्य रूप से चले और यात्रियों को अधिक से अधिक सुरक्षा मिले इसके लिए राज्य सरकार तत्पर है. उन्होंने कहा कि शीघ्र काफी संख्या में आरक्षियों की बहाली होनेवाली है. जिसके बाद से पुलिस की कमी काफी हद तक दूर हो जायेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें अत्याधुनिक हथियारों से भी लैस कराया जायेगा. उन्होंने बिहार की तर्ज पर रांची से खुलनेवाली हर ट्रेनों में छह-छह सीट आरक्षित कराने की मांग की है. विधायक मथुरा महतो ने कहा कि इसके खुल जाने से माननीय विधायक व पूर्व विधायकों सहित अन्य को टिकट लेने में काफी आसानी होगी. इस मौके पर डीआरएम दीपक कश्यप ने कहा कि रेल हर संभव अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध करायेगा. इस अवसर पर भवन निर्माण सचिव सुखदेव सिंह सहित अन्य अधिकारी व रेलवे के सीनियर डीसीएम नीरज कुमार उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version