रांची : राज्य सरकार ने बुधवार को पूजा सिंघल को मुख्य सचिव के ओएसडी के पद से वापस कर दिया गया है. अब वह समाज कल्याण के निदेशक पद पर रहेंगी. तत्कालीन प्रभारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के समय उन्हें उनका ओएसडी बनाया गया था. वहीं आइएएस अफसर प्रवीण टोप्पो को राज्य ग्रामीण विकास संस्थान का निदेशक बनाया गया है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.