पावर प्लांट का निर्माण पीएम की प्रतिबद्धता : सुनील सिंह

रांची : चतरा के सांसद सुनील सिंह ने कहा कि टंडवा में एनटीपीसी के पावर प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास के प्रति प्रतिबद्धता का दर्शाता है. सरकार बनाने के साथ ही वह विकास योजनाओं पर ध्यान दे रहे हैं. टंडवा का पावर प्लांट न केवल चतरा या झारखंड को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

रांची : चतरा के सांसद सुनील सिंह ने कहा कि टंडवा में एनटीपीसी के पावर प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास के प्रति प्रतिबद्धता का दर्शाता है. सरकार बनाने के साथ ही वह विकास योजनाओं पर ध्यान दे रहे हैं. टंडवा का पावर प्लांट न केवल चतरा या झारखंड को बल्कि देश के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति करने में सक्षम हो सकेगा. श्री सिंह ने कहा कि देश में अब सिर्फ विकास की राजनीति होगी. प्रधानमंत्री हमेशा कहते भी हैं सबका साथ सबका विकास. यही वजह है कि उनके आगमन पर झारखंड को कई सौगातें मिलने जा रही है.

Next Article

Exit mobile version