भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, एक गिरफ्तार

फोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त डॉ राकेश कुमार के आदेश पर पिस्का नगड़ी, धुर्वा,जगन्नाथपुर व बिरसा चौक में छापेमारी की गयी. इस स्थानों पर छापेमारी के क्रम में 3500 किलो जावा महुआ, 115 लीटर अवैध चुलाई शराब, शराब बनाने के उपकरण डेकची, ड्रम, पाइप व अन्य सामान जब्त किये गये […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

फोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त डॉ राकेश कुमार के आदेश पर पिस्का नगड़ी, धुर्वा,जगन्नाथपुर व बिरसा चौक में छापेमारी की गयी. इस स्थानों पर छापेमारी के क्रम में 3500 किलो जावा महुआ, 115 लीटर अवैध चुलाई शराब, शराब बनाने के उपकरण डेकची, ड्रम, पाइप व अन्य सामान जब्त किये गये हैं. पिस्कानगड़ी से महुआ शराब के सरगना दुबराज साहू को गिरफ्तार किया गया है. जब्त महुआ व अवैध शराब की कीमत एक लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. छापेमारी का नेतृत्व दारोगा सुधीर सिंह कर रहे थे. उनका सहयोग दारोगा रजनीश कुमार, झमन कुजूर सहित सशस्त्र बल ने किया. इसके पूर्व 19 अगस्त को छापेमारी में अवैध शराब बेचने व बनाने के आरोप में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version