28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

याचिका समिति की बैठक में10 मामलों पर सुनवाई

मुनीडीह घाट पुल के लिए जल्द भू अर्जन का निर्देश वरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा में अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने बुधवार को याचिका समिति की बैठक की. इसमें 10 मामलों की सुनवाई की गयी. समरेश सिंह ने चंदनकियारी में मुनीडीह घाट पर पुल निर्माण का मामला उठाया था. इस मामले में पदाधिकारियों ने बताया कि भू-अर्जन […]

मुनीडीह घाट पुल के लिए जल्द भू अर्जन का निर्देश वरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा में अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने बुधवार को याचिका समिति की बैठक की. इसमें 10 मामलों की सुनवाई की गयी. समरेश सिंह ने चंदनकियारी में मुनीडीह घाट पर पुल निर्माण का मामला उठाया था. इस मामले में पदाधिकारियों ने बताया कि भू-अर्जन प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण काम पूरा नहीं हो सका है. डीसी धनबाद से इस मामले में जल्द भू अर्जन कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया. रामचंद्र बैठा ने नार्थ ऑफिस पाड़ा से जीएमजी स्कूल तक पक्कीकरण करने व नाला के सुदृढ़ीकरण का मामला याचिका समिति में लाया था. नगर निगम के सीइओ ने सात दिनों के अंदर काम शुरू हो जाने का आश्वासन दिया. रांची विश्वविद्यालय के कल्याण दत साहू के वेतन विसंगति का मामला भी आया था. बैठक में मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव भी बैठक में थीं. अध्यक्ष ने इस मामले पर गहनता से जांच का निर्देश दिया. विधायक विष्णु भैया ने प्रीति चौधरी की नियुक्ति का मामला उठाया था. उन्हें अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किया जाना था. कल्याण विभाग के सचिव एल खियांग्ते ने 10 दिनों के अंदर प्रीति चौधरी को नियुक्ति पत्र दिये जाने की बात कही. मथुरा प्रसाद महतो देवघर जिले में इसीएल द्वारा जबरन जमीन कब्जा करने का मामला याचिका समिति के समक्ष लाया था. अध्यक्ष ने इसीएल को अगली बैठक में निदेशक स्तर के पदाधिकारी के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया. फूलचंद मंडल ने बीआइटी सिंदरी में स्थानीय लोगों को अस्थायी नियुक्ति में वरीयता नहीं देने का मामला उठाया था. रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर का उद्घाटन झारखंड विधानसभा परिसर में स्थानांतरित रेलवे रिजर्वेशन बुकिंग काउंटर का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने किया. इस मौके पर भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सुशील कुमार सिंह, डीआरएम दीपक कश्यप, सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, अर्जुन मजूमदार, मो मुमताज आदि मौजूद थे. विधायकों की सदस्यता पर सुनवाई आज झारखंड विकास मोरचा के बागी विधायकों के दल-बदल के मुद्दे पर 21 अगस्त को सुनवाई होगी. पार्टी के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गये हैं. इसकी शिकायत झाविमो ने विधानसभा अध्यक्ष से की थी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें