27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कार्यक्रम में पांच घंटे देर से आये कृषि मंत्री

किया, प्रयोग शाला का उद्घाटन वरीय संवाददातारांची : कृषि मंत्री योगेंद्र साव कांके रोड स्थित कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में करीब पांच घंटे विलंब से पहुंचे. कृषि विभाग ने 11 बजे कृषि भवन परिसर में माप तौल विभाग के मानक प्रयोगशाला के उद्घाटन की सूचना दी थी. अधिकारी 11 बजे से मंत्री का इंतजार […]

किया, प्रयोग शाला का उद्घाटन वरीय संवाददातारांची : कृषि मंत्री योगेंद्र साव कांके रोड स्थित कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में करीब पांच घंटे विलंब से पहुंचे. कृषि विभाग ने 11 बजे कृषि भवन परिसर में माप तौल विभाग के मानक प्रयोगशाला के उद्घाटन की सूचना दी थी. अधिकारी 11 बजे से मंत्री का इंतजार करते रहे, लेकिन वह आये शाम के चार बजे. इस दौरान कई अधिकारी वापस लौट गये. छायाकार-पत्रकार भी वापस चले गये. अधिकारी बार-बार कहते रहे कि कुछ देर में आ रहे हैं. बताया जाता है कि मंत्री 10.30 बजे के करीब पतरातू चले गये थे. वहां से शाम में लौटे. बड़े व्यापारियों पर कसे शिकंजा मंत्री योगेंद्र साव ने मानक प्रयोगशाला का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सब्जी और मछली बेचने वालों के वजन की माप से कुछ नहीं होनेवाला है. कोयला, सोना और लोहा व्यापारियों के वजन की जांच करें. कोयले की आधी ढुलाई भी वजन से होने लगेगी, तो राज्य को बड़ा राजस्व मिलेगा. कोयले की बड़े पैमाने पर चोरी होती है. 10 टन वजन करा कर कोयला निकलता है, 20 टन भेजा जाता है. इसे रोकने की जरूरत है. माप तौल नियंत्रक केसी चौधरी ने बताया कि इस मौके पर छह मोबाइल किट भारत सरकार ने दिया है. इसका मुख्यालय रांची, पलामू, चाईबासा, हजारीबाग, धनबाद व दुमका होगा. उपयोगकर्ता 10 हजार रुपये देकर इसका उपयोग कर सकते हैं. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 15 जिलों में मानक प्रयोगशाला का निर्माण हो रहा है. इस मौके पर निदेशक उद्यान प्रभाकर सिंह, आरपी सिंह, एपी चौधरी, हेमंत प्रबल, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें