रांची. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों ने मानदेय बढ़ाने की मांग की है. जनवरी 2014 से ये ऑपरेटर विभाग में कार्य कर रहे हैं. अब तक इन्हें सरकार की ओर से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. कंप्यूटर ऑपरेटरों का कहना है कि पैसे के अभाव में परिवार चलाना भी मुश्किल हो रहा है. इन लोगों ने अपनी सेवा स्थायी करने की मांग भी की है. सरकार की ओर से नियोजनालयों को ऑनलाइन किये जाने से इनकी सेवाएं ली जा रही है. नियोजनालय का अधिकतर काम कंप्यूटर ऑपरेटर ही कर रहे हैं. सरकार ने उन्हें नियोजित करते समय कहा था कि उन्हें 11000 रुपये मानदेय दिया जायेगा.