चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में गवाही

राजस्व के असिस्टेंट कमिश्नर की गवाहीसंवाददाता,रांची सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बालमुकुंद राय की अदालत में चारा घोटाला के सबसे बड़ा मामला आरसी-47 ए/ 96 में गवाही हुई. गवाही दिल्ली राजस्व विभाग के असिस्टेंट कमिश्रर संदीप गर्ग ने दी. इस मामले में राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व सांसद आरके राणा, पांच आइएएस सहित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

राजस्व के असिस्टेंट कमिश्नर की गवाहीसंवाददाता,रांची सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश बालमुकुंद राय की अदालत में चारा घोटाला के सबसे बड़ा मामला आरसी-47 ए/ 96 में गवाही हुई. गवाही दिल्ली राजस्व विभाग के असिस्टेंट कमिश्रर संदीप गर्ग ने दी. इस मामले में राजद सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, पूर्व सांसद आरके राणा, पांच आइएएस सहित 139 आरोपी हैं. मामला डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये के अवैध निकासी का मामला है. गौरतलब है कि लालू प्रसाद व आरके राणा को आरसी-20 ए/96 में सजा हो चुकी है. चारा घोटाला के कई अन्य मामले में लालू प्रसाद सहित कई राजनेता आरोपी हैं. उनलोगों ने सीआरपीसी-300 के तहत अदालत में आवेदन दिया था कि एक मामले में उन्हें सजा हो गयी है. इसलिए अन्य मामले से उन्हें बरी किया जाय. लेकिन अदालत ने उस मामले को खारिज कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version