फीबा सिखों से भेदभाव खत्म करे : अमेरिकी सांसद

वाशिंगटन. अमेरिका के 20 सांसदों के एक प्रभावशाली द्विदलीय समूह ने अंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबॉल फेडरेशन (फीबा) से कहा है कि वह धर्म के प्रतीक के रूप में पगड़ी पहननेवाले सिखों के प्रति अपनी भेदभावपूर्ण नीति खत्म करे. कांग्रेस सदस्य जो क्राउले और एमी बेरा के नेतृत्व में सांसदों ने फीबा के अध्यक्ष यवान मैनिनी को बुधवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 5:59 PM

वाशिंगटन. अमेरिका के 20 सांसदों के एक प्रभावशाली द्विदलीय समूह ने अंतरराष्ट्रीय बॉस्केटबॉल फेडरेशन (फीबा) से कहा है कि वह धर्म के प्रतीक के रूप में पगड़ी पहननेवाले सिखों के प्रति अपनी भेदभावपूर्ण नीति खत्म करे. कांग्रेस सदस्य जो क्राउले और एमी बेरा के नेतृत्व में सांसदों ने फीबा के अध्यक्ष यवान मैनिनी को बुधवार को इस बारे में पत्र भी लिखा. पत्र में कहा, ‘ऐसा सबूत नहीं है जो यह साबित करे कि पगड़ी बास्केटबॉल या अन्य लोकप्रिय खेल आयोजनों के दौरान खतरनाक रही है. असल में, सिखों के बहुत से उदाहरण हैं, जब उन्होंने अपने धार्मिक प्रतीकों के साथ कई स्तरों पर बास्केटबॉल में सफल प्रतिस्पर्द्धा एवं समर्थन किया है. उल्लेखनीय है कि जुलाई में रेफरियों ने दो सिख खिलाडि़यों से कहा था कि यदि उन्हें फीबा के एशिया कप में खेलना है तो उन्हें पगड़ी उतारनी होगी.

Next Article

Exit mobile version