व्हाट्सऐप, स्काइप आदि कतार मेंएजेंसियां, नयी दिल्लीदूरसंचार नियामक ट्राइ अगले महीने के अंत तक ब्रॉडबैंड पेश करने से जुड़े मामलों पर सार्वजनिक टिप्पणी मांग सकता है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राइ) की व्हाट्सऐप, स्काइप, वाइबर, वीचैट जैसे ओवर दर टॉप मंचों के नियमन पर चर्चा के लिए परामर्श पत्र जारी करने की भी योजना है.ओवर द टॉप इकाइयां मुफ्त कॉल और संदेश सेवाओं के जरिये उपभोक्ताओं के लिए इनका उपयोग आसान बनाती हैं. दूरसंचार उपभोक्ताओं को ओवर दर टॉप सेवाओं के के उपयोग के लिए सिर्फ इंटरनेट शुल्क अदा करना होता है. ट्राइ के अध्यक्ष राहुल खुल्ल ने उद्योग मंडल ऐसोचैम के द्वारा आयोजित दूरसंचार सम्मेलन में कहा, 'उम्मीद है कि हम अगले महीने तक ब्रॉडबैंड पर परामर्श पत्र लेकर आयेंगे.' खुल्लर से स्पष्ट किया कि परामर्श पत्र देश भर में ब्रॉडबैंड सेवाएं शुरू करने से जुड़े मुद्दों के बारे में होगा.ट्राइ के अध्यक्ष की राय में देश में ब्रॉडबैंड नेटवर्क विस्तार की रफ्तार निराशाजनक है. इस संबंध में उन्होंने राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के पेश किये जाने का हवाला दिया, जिसमें 2017 तक 2.5 लाख ग्राम पंचायतों को उच्च गति की ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य है. बाद में खुल्लर ने संवाददाताओं से कहा कि ट्राइ ओवर द टॉप इकाइयों पर भी परामर्श पत्र पेश करेगी.