बैंकों से लेनदेन संबंधी सूचना अब मोबाइल पर हिंदी में

नयी दिल्ली. आनेवाले समय में आपको अपने मोबाइल पर एटीएम से लेनदेन संबंधी सूचना हिंदी में मिल सकती है. यहां तक कि एटीएम से नकदी निकालने के बाद खाते में बकाया राशि की जानकारी भी हिंदी अथवा दूसरी स्थानीय भाषाओं में प्राप्त हो सकती है. एप्लीकेशन भाषा प्रबंधन के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ‘लिंगवानेक्स्ट’ ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 5:59 PM

नयी दिल्ली. आनेवाले समय में आपको अपने मोबाइल पर एटीएम से लेनदेन संबंधी सूचना हिंदी में मिल सकती है. यहां तक कि एटीएम से नकदी निकालने के बाद खाते में बकाया राशि की जानकारी भी हिंदी अथवा दूसरी स्थानीय भाषाओं में प्राप्त हो सकती है. एप्लीकेशन भाषा प्रबंधन के क्षेत्र की अग्रणी कंपनी ‘लिंगवानेक्स्ट’ ने बुधवार को इस संबंध में मोबाइल एप्लीकेशन उत्पाद ‘लिंग्वीफाई मोबाइल’ जारी करते हुए यह जानकारी दी. लिंगवानेक्स्ट के सीइओ जगदीश सहस्रबुद्धे ने यहां आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘इस बारे में हमारी कुछ बैंकों और एटीएम निर्माताओं से बातचीत चल रही है. ग्राहकों को उनके मोबाइल पर लेनदेन की जानकारी हिंदी में प्राप्त हो इसके लिए, हमें बैंक नेटवर्क, एटीएम मशीन में सॉफ्टवेयर डालना होगा.’ सहस्रबुद्धे ने कहा, ‘सार्वजनिक क्षेत्र के ज्यादातर बैंकों के लिए हालांकि, हम दूसरे काम पहले से ही कर रहे हैं. इसमें पासबुक को स्थानीय भाषा में प्रकाशित करने, बैंक स्टेटमेंट और दूसरी जानकारी देने जैसे काम हैं, लेकिन मोबाइल, एटीएम और बैंक नेट के स्तर पर यह काम अभी होना बाकी है, वर्षांत तक कुछ बैंकों में इसकी शुरुआत हो सकती है.’ हालांकि, उन्होंने बैंकों के नाम नहीं बताये. लिंगवानेक्स्ट ने बुधवार को सामान की ऑनलाइन खरीद बिक्री की अग्रणी साइट क्विकर डॉट कॉम के लिए हिंदी मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया. इसके अलावा देश के बड़े फैशन ब्रांड येपमी के लिए भी मोबाइल एप्स को हिंदी में जारी किया.

Next Article

Exit mobile version