जयंती पर याद किये गये राजीव गांधी

नयी दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 70वीं जयंती पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित देश के अनेक गणमाण्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राजीव गांधी की समाधि पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजीव गांधी की पत्नी और कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 5:59 PM

नयी दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 70वीं जयंती पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी सहित देश के अनेक गणमाण्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर राजीव गांधी की समाधि पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राजीव गांधी की पत्नी और कांगे्रस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पुत्री प्रियंका वाड्रा और उनके पति राबर्ट वाड्रा ने भी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये. दिवंगत नेता को वरिष्ठ कांगे्रस नेता सुशील कुमार शिंदे, मोतीलाल वोरा, मुकुल वासनिक, मोहसिना किदवई, दिल्ली प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह और सीएलपी नेता हारुन यूसुफ सहित अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की. समाधि स्थल पर भजन गाये गये. इस मौके पर कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के कई सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. देश में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी क्रांति की शुरुआत करनेवाले राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और वह 1984-1989 के बीच भारत के छठे प्रधानमंत्री बने. एक चुनाव प्रचार अभियान के दौरान 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदुर में लिट्टे ने उनकी हत्या कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version