रांची. एनएसयूआइ के सदस्यों ने इस वर्ष दीक्षांत समारोह में वोकेशनल कोर्स के टॉपरों को गोल्ड मेडल नहीं दिये जाने के कारण रांची विवि के कुलपति का घेराव किया. विवि द्वारा सभी वोकेशनल कोर्स को मिला कर सिर्फ एक गोल्ड मेडल दिया जा रहा है. राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन के नेतृत्व में सदस्यों ने कुलपति डॉ एलएन भगत से कहा कि इस कोर्स के विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है. इस पर कुलपति ने आश्वस्त किया कि वे इस संबंध में परीक्षा बोर्ड की बैठक बुला कर इसमें उचित निर्णय लेंगे. एनएसयूआइ ने स्पष्ट किया है कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो समारोह का बहिष्कार किया जायेगा. इस अवसर पर अनिकेत राय, अभिनव भगत, हैदर अली, शेखर प्रसाद, सन्नी खान, विक्की, कार्तिक आदि उपस्थित थे.