31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

हज यात्रियों को मिली जरूरी बातों की जानकारी

फोटो सुनील – झारखंड राबता हज कमेटी का हज प्रशिक्षण शिविर संवाददाता, रांची झारखंड राबता हज कमेटी की ओर से मंगलवार को अंजुमन प्लाजा में हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मौलाना नसीरुद्दीन फैजी ने कलाम पाक की तिलावत से की. उन्होंने कुरआन की आयतें पढ़ कर बताया कि हज किन लोगों […]

फोटो सुनील – झारखंड राबता हज कमेटी का हज प्रशिक्षण शिविर संवाददाता, रांची झारखंड राबता हज कमेटी की ओर से मंगलवार को अंजुमन प्लाजा में हज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत मौलाना नसीरुद्दीन फैजी ने कलाम पाक की तिलावत से की. उन्होंने कुरआन की आयतें पढ़ कर बताया कि हज किन लोगों के लिए फर्ज है. इस दौरान किन बातों से परहेज जरूरी है. इस मौके पर झारखंड के हज समन्वयक हाजी कैसर आलम व डॉ शमा अख्तर ने हज यात्रियों को इहराम बांध कर उमरा करने का तरीका बताया. काबा का मॉडल रख कर हज के सारे अरकान की जानकारी भी दी. हज यात्रियों को हज के पांच दिनों की पाबंदियों, विमान यात्रा के दौरान बरती जानेवाली सावधानियां, शैतान को कंकड़ी मारने में एहतियात, मीना, आराफ, मुजदलिफा कब और कैसे जाना है, मदीना की हाजरी आदि के बारे में भी बताया गया. हज यात्रियों से सवाल- जवाब पूछ कर देखा गया कि उन्होंने सभी बातों को समझ लिया है या नहीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता हाजी तौहीद अहमद ने की. शिविर में रांची, सिमडेगा, गुमला, खूंटी, रामगढ़, लातेहार व अन्य जगहों के 800 से अधिक हज यात्री शामिल हुए. इस मौके पर अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, मुख्तार अहमद, उमर मास्टर, मो नजीब, सलाउद्दीन, मो शकील, मो शाहिद, मो सलीम, हाफिज जावेद, साजिद मंजर, फजल करीम नवाब, हसीब अख्तर, शहजाद बबलू, शाहिद अख्तर, शोएब खान, मो जफर अंसारी व अन्य भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें