36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पंडरा में दुकान- गोदाम के आवंटन व संचालन में गड़बड़ी

जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की संभावना व्यक्तपूर्व के आवंटी को भी मिली दुकानें मनोज सिंह, रांचीपंडरा बाजार में दुकान आवंटन में गड़बड़ी होने की संभावना व्यक्त की गयी है. कृषि विभाग की ओर से गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में पंडरा बाजार समिति में दुकानों के आवंटन और संचालन की वर्तमान व्यवस्था पर संदेह […]

जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की संभावना व्यक्तपूर्व के आवंटी को भी मिली दुकानें मनोज सिंह, रांचीपंडरा बाजार में दुकान आवंटन में गड़बड़ी होने की संभावना व्यक्त की गयी है. कृषि विभाग की ओर से गठित जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में पंडरा बाजार समिति में दुकानों के आवंटन और संचालन की वर्तमान व्यवस्था पर संदेह व्यक्त किया है. हटिया के विधायक नवीन जायसवाल द्वारा विधानसभा में मामला उठाये जाने के बाद कृषि विभाग ने उप सचिव दिलीप कुमार टोप्पो व विजय कुमार से जांच करायी थी. जांच टीम ने लिखा है कि दुकान, गोदाम पर नंबरिंग नहीं होना निर्देश का उल्लंघन है. यह आवंटन की शर्तों में शामिल है.पीक एंड चूज की संभावना से इनकार नहींजांच समिति ने दुकान/गोदाम के आवंटन में पीक एंड चूज की संभावना से इनकार नहीं किया है. समिति ने पाया है कि आवेदन प्राप्त करने के लिए विधिवत सूचना प्रकाशित नहीं की गयी. प्राप्त आवेदनों को वर्षवार अलग रजिस्टर में संधारित नहीं किया गया. इससे आवेदन प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया संदेहास्पद लगती है. जांच समिति ने पाया है कि 1.1.2008 से 25.07.2012 तक आवंटन समिति या उप समिति की बैठक नहीं हुई. इस बीच 222 आवेदन डाक से या सीधे कार्यालय में पहुंचे. समिति का मानना है कि दुकान या गोदामों की रिक्ति की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं कराना संदेहास्पद है. समिति के मुताबिक जमा आवेदन की तिथि का जिक्र भी रजिस्टर में नहीं था. इससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा था कि पहले किसने आवेदन दिया. 2012 की उप समिति ने कुल 81 दुकानों व गोदामों का आवंटन किया. जांच समिति ने पाया कि दुकान का निर्माण आवंटी ने अपनी राशि से कराया है. इससे आवंटी से दुकान खाली कराने में कानूनी अड़चन आ सकती है. समिति के मुताबिक कुछ दुकानों में आवंटी स्वयं व्यवसाय नहीं कर रहे हैं जो नियम संगत नहीं है. दुकानप्रोपराइटरगड़बड़ीवनांचल ट्रेडिंगसंजय कुमारनंबरिंग नहीं, पूर्व में एक दुकान (सं-179)जोशी ट्रेडिंग अविनाश चंद्र गुप्तानंबरिंग नहीं, पूर्व से एक दुकान (सं-106)बाला जी इंटरप्राइजेजमनोज कु अग्रवालनबंरिंग नहीं, पूर्व से एक गोदाम (सं-सात बी)महावीर प्रसादसंजय कुमारनंबरिंग नहीं, पूर्व से गोदाम (सं-282)गुप्ता ट्रेडर्सकेसी प्रसादपूर्व से दुकान आवंटित व जमीन का अतिक्रमणखेतान ब्रदर्सरामविलास खेतानपूर्व से दुकान आवंटित (सं-254)वंशिका इंटरप्राइजेजबसंत कु मित्तलनंबरिंग नहीं, किराये पर लगा दियाआरती ट्रेडिंगजूूली गुप्तानंबरिंग नहीं, अब तक बाजार समिति ने हैंडओवर नहीं किया (कारोबार जारी)मनपति ट्रेडर्समीता कुमारीनंबरिंग नहीं, स्टाफ से व्यवसाय कराने का संदेहभोजपुर गल्लाप्रेमचंद्र साहनंबर नहीं, पूर्व से ही दुकान (सं-277)रोहित ट्रेडर्समदन प्रसादनंबर नहीं, पूर्व से ही दुकान (सं-330)पलक ट्रेडर्सविकास सिंघानियानंबरिंग नहींपवन कुमार–नंबरिंग नहीं, दूसरे से व्यवसाय कराया जा रहाबिहारी चौरसिया–नंबरिंग नहीं नितिश कुमार–नंबरिंग नहींलक्ष्मीलाल जायसवाललक्ष्मी जायसवालपूर्व से दुकान (सं-40), नंबरिंग नहीं उर्मिला देवीलालबाबू तंबोलीनंबरिंग नहींसंजना टी स्टॉलसुखदेव प्रसादनंबरिंग नहीं यश ट्रेडर्सप्रियंका कुमारीनंबरिंग नहीं, दुकान किराये पर चंचल ट्रेडर्सअवधेश कुमार सिंहनंबरिंग नहींविष्णु ट्रेडर्सविष्णुदेव चौधरीनंबरिंग नहीं मे राजधानी भंडारअनिल कुमार सावनंबरिंग नहीं सोखा इंटरप्राइजेजसुनील कुमारनंबरिंग नहीं जयंती देवीजयंती देवीनंबरिंग नहीं शुभम गृह उद्योगविनोद कुमारपूर्व में दुकान आवंटित (के-72), नंबरिंग नहीं बसंत एजेंसीगोपाल कावड़ानंबरिंग नहीं, पूर्व से दुकान (सं-76)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें