पर्यटन स्थल बनेगा कुलवे का राधाकृष्ण मंदिर

बुढ़मू . प्रखंड के कुलवे गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर में 19 अगस्त को मेले का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने किया. मौके पर सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप रांची के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया. मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी देवेंद्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 7:59 PM

बुढ़मू . प्रखंड के कुलवे गांव स्थित राधाकृष्ण मंदिर में 19 अगस्त को मेले का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी ने किया. मौके पर सुर संगम म्यूजिकल ग्रुप रांची के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया. मेले में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्वामी देवेंद्र प्रकाश, समरीलाल, चितरंजन कुमार, रामप्रवेश नायक, गिरधारी महतो, मनोज वाजपेयी, संजय पटेल मौजूद थे. इसी दौरान भाजपा अजा मोरचा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने सांसद से इस मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आग्रह किया. सांसद ने आग्रह स्वीकार करते हुए कुलवे स्थित राधाकृष्ण मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने का आश्वासन दिया. मौके पर मेला समिति के झिबरा मुंडा, पंसस कमल मोदी व मुखिया सीताराम पाहन भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version