दो विदेशी कोच की छुट्टी, शास्त्री बने फ्लेचर के बॉस

हार से खफा बीसीसीआइ ने किया बड़ा बदलाव संजय बांगड़, भारत अरुण बने सहायक कोचआर श्रीधर भी टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिलएजेंसियां, मुंबईइंगलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 1-3 से करारी पराजय के बाद बीसीसीआइ ने पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को आगामी एकदिनी सीरीज के लिए टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 6:00 PM

हार से खफा बीसीसीआइ ने किया बड़ा बदलाव संजय बांगड़, भारत अरुण बने सहायक कोचआर श्रीधर भी टीम के सपोर्ट स्टाफ में शामिलएजेंसियां, मुंबईइंगलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 1-3 से करारी पराजय के बाद बीसीसीआइ ने पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को आगामी एकदिनी सीरीज के लिए टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया है. बीसीसीआइ द्वारा मंगलवार को जारी प्रेस वक्तव्य के मुताबिक डंकन फ्लेचर टीम के प्रमुख कोच के तौर पर बरकरार हैं, जबकि शास्त्री भारतीय टीम की निगरानी व मार्गदर्शन करेंगे. टेस्ट सीरीज में हार के बाद कोच फ्लैचर निशाने पर हैं और कई पूर्व क्रि केटरों ने उन्हें हटाने की मांग की है, लेकिन फ्लैचर खुद को बचाने में कामयाब हो गये हैं. हालांकि अब उन्हें रवि शास्त्री को रिपोर्ट करना होगा. टीम के फील्डिंग कोच ट्रेवर पैनी और बॉलिंग कोच जो डॉवेस को वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर संजय बांगड़ और अंडर 19 टीम के कोच भारत अरु ण को सहायक कोच नियुक्त किया गया है. पूर्व हैदराबादी खब्बू स्पिनर आर श्रीधर भी टीम के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा होंगे. वह फील्डिंग कोच की भूमिका भी निभायेंगे. शास्त्री ने पहले भी की है मदद : यह पहला मौका नहीं जब बीसीसीआइ ने मुश्किल समय में शास्त्री की सेवाएं ली हैं. इससे पहले 2007 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया था.

Next Article

Exit mobile version