33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

केवल ‘मोदी लहर’ के भरोसे न बैठें : गडकरी

पुणे. आत्म संतोष के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं को चेताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वे महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए केवल ‘मोदी लहर’ के भरोसे न रहें. यह एक वास्तविकता है कि देश में ‘मोदी लहर’ है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों का विश्वास जीतने के लिए […]

पुणे. आत्म संतोष के प्रति भाजपा कार्यकर्ताओं को चेताते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वे महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए केवल ‘मोदी लहर’ के भरोसे न रहें. यह एक वास्तविकता है कि देश में ‘मोदी लहर’ है, लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को लोगों का विश्वास जीतने के लिए जमीनी स्तर पर जुड़ना होगा. केंद्रीय परिवहन मंत्री ने भाजपा की एक रैली में कहा,’मोदी लहर और नेतृत्व के लिए आश्वस्त रहें. लेकिन केवल इसी आधार पर राज्य चुनाव में सत्ता में आने का सपना नहीं देखें. उन्होंने सीएम पृथ्वीराज चव्हाण और उप मुख्यमंत्री अजित पवार के आरोपों को भी गलत बताया कि केंद्र ने राजनीतिक कारणों से पुणे से पहले नागपुर की मेट्रो रेल परियोजना को मंजूरी दी है. अन्य शहरों के साथ ही पुणे के लिए भी मेट्रो को मंजूरी दी जायेगी. २चुनाव से पहले ‘संघर्ष यात्रा’ निकालेंगी मुंडे की विधायक बेटी मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा विधायक और दिवंगत गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा 27 अगस्त से राज्य भर में ‘संघर्ष यात्रा’ निकालेंगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस और विधान परिषद् में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े ने बताया कि 14 दिनों तक चलनेवाली यह यात्रा महाराष्ट्र के 21 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और 3000 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा बुलढाणा जिले के सिंडखेड़ से शुरू होगी. सिंडखेड़ छत्रपति शिवाजी महाराज की मां राजमाता जीजाऊ की जन्मस्थली है. हाल ही में खबरें आयी थी कि लोकसभा उपचुनाव में पंकजा चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं है. यह सीट उनके पिता के निधन के कारण खाली हुई है. राकंापा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि अगर मंुडे के परिवार का कोई व्यक्ति यहां से चुनाव लड़ता है तो उनकी पार्टी अपना प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगी.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें