फोटो - अनिल का शवभाई-बहन को स्कूल छोड़ लौट रहा थाबुंडू. रांची-टाटा मार्ग पर नावाडीह के हाथीतोपा के समीप वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार अनिल खलखो की मौत हो गयी. वह बानाबुरू गांव का रहनेवाला था. घटना दिन के करीब 10 बजे की है. परिजनों के अनुसार, अनिल अपने भाई-बहन को बाइक (जेएच01बीए-7269) से स्कूल पहुंचाने गया था. वापसी के क्रम में हाथीतोपा के समीप एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोग उसे बुंडू अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के क्रम में रायसा के समीप उसकी मौत हो गयी.