संघ लेगा भाजपा सांसदों के स्टाफ की क्लास

एजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय जनता पार्टी के सांसद ही नहीं अब उनके निजी सचिव और सहायक भी आरएसएस की क्लास ले रहे हैं. इन लोगों के लिए आरएसएस ने छह दिन का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा है जिसके बाद उन्हें एक राजनीतिक सहायक (पॉलिटिकल एसिस्टेंटशिप) का सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि इन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 3:59 PM

एजेंसियां, नयी दिल्लीभारतीय जनता पार्टी के सांसद ही नहीं अब उनके निजी सचिव और सहायक भी आरएसएस की क्लास ले रहे हैं. इन लोगों के लिए आरएसएस ने छह दिन का एक ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा है जिसके बाद उन्हें एक राजनीतिक सहायक (पॉलिटिकल एसिस्टेंटशिप) का सर्टिफिकेट भी दिया जायेगा. बताया जा रहा है कि इन सचिवों और सहायकों को यह भी सिखाया जायेगा कि किस प्रकार स्टिंग ऑपरेशनों से और संदिग्ध आगंतुकों से बचा जाये.करीब 100 निजी सचिवों और सहायकों को रामभाऊ महलगी प्रबोधिनी में ट्रेनिंग दी जायेगी और प्रति व्यक्ति पांच हजार रु पये का खर्चा लिया जा रहा है. यह खर्चा सांसदों को ही वहन करना है. इन सभी लोगों को कार्यालयीन व्यवहार, सोशल मीडिया, पत्र व्यवहार और शोध के साथ-साथ भाजपा और आरएसएस के विचारों से परिचित कराया जायेगा. सूत्र बताते हैं कि यह कोर्स सात साल पहले भी कराया गया था जब भाजपा विपक्ष में थी और यूपीए सरकार सत्ता में थी.लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ सत्ता में आयी भाजपा ने 160 पहली बार बने सांसदों को भी तमाम दिशा-निर्देश दिये हैं. उन्हें कहा गया है कि वह समय पर आयें और लगातार उपिस्थति दर्ज करायें. ऐसा नहीं होने पर पार्टी की आंतरिक रिपोर्ट में नाम आयेगा और शर्मिंदगी का सबब बनेगा. उल्लेखनीय है कि पार्टी ने पहले ही अपने 320 सांसदों को यह साफ कर दिया है कि उनके क्रि याकलापों की मासिक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. यह रिपोर्ट उनके संसद और बाहर के कामों पर आधारित होगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर उन्हें संसद में बोलने का मौका और कैबिनेट में जगह दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version