चीन में कोयला खदान में विस्फोट, 29 खनिक फंसे

बीजिंग. चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत में मंगलवार को एक कोयला खदान में गैस विस्फोट के बाद 29 खनिक वहां फंस गये हैं. संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार यह हादसा तड़के हुनान सिटी के शिचियाची में हुआ. विस्फोट के बाद 10 खनिकों को बाहर निकाल लिया गया. उनमेंे से एक घायल था जिसे अस्पताल भेज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 3:59 PM

बीजिंग. चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत में मंगलवार को एक कोयला खदान में गैस विस्फोट के बाद 29 खनिक वहां फंस गये हैं. संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार यह हादसा तड़के हुनान सिटी के शिचियाची में हुआ. विस्फोट के बाद 10 खनिकों को बाहर निकाल लिया गया. उनमेंे से एक घायल था जिसे अस्पताल भेज दिया गया. 29 खनिक अभी भी खदान में फंसे हैं. निजी लेकिन लाइसेंस प्राप्त कोयला खदान की वार्षिक खनन क्षमता 90 हजार टन है. वहां के नगर प्रशासन ने सभी कोयला खदानों को 30 जून और एक जुलाई को बाढ़ के मौसम के चलते खनन कार्य बंद रखने का आदेश दिया था, लेकिन इस खदान ने आदेश का पालन नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version