ईरान में भूकंप के तेज झटके, 250 लोग घायल

तेहरान. पश्चिमी ईरान स्थित ईयाम प्रांत में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये, जिसमें कम से कम 250 लोग घायल हो गये और इमारतों को भारी नुकसान पहंुचा है. ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी. अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 थी और इसका केंद्र जमीन से 10 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 10:00 PM

तेहरान. पश्चिमी ईरान स्थित ईयाम प्रांत में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये, जिसमें कम से कम 250 लोग घायल हो गये और इमारतों को भारी नुकसान पहंुचा है. ईरानी मीडिया ने यह जानकारी दी. अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 थी और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था. अमेरिकी भूविज्ञान सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप इराक सीमा के नजदीक अब्दनान शहर से 36 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया. ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल के अनुसार भूकंप सुबह करीब सात बजकर दो मिनट पर मौर-मौरी नगर के पास आया. रेडक्रास के एक अधिकारी ने चैनल से कहा, ‘सौभाग्य से अभी तक किसी की मौत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन लोग घायल हुए हैं और संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है.’ आधिकारिक आइआरएनए समाचार एजेंसी के मुताबिक मौरी-मौरी गांव में काफी संख्या में मकान और सरकारी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. आठ पड़ोसी गांवों में भी नुकसान हुआ है. इलाके में रविवार को भूकंप के कम से कम 44 हल्के झटके भी महसूस किये गये थे. गौरतलब है कि पिछले साल दक्षिण-पूर्व ईरान और पड़ोसी पाकिस्तान मंे 7. 8 की तीव्रता से आये थे जिसमें 40 लोग मारे गये थे.

Next Article

Exit mobile version