जेटली ने भारत-पाक सीमा की चौकियों का दौरा किया

चंडीगढ़. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने अमृतसर जिले में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते डेरा बाबा नानक इलाके की अग्रिम चौकियों का दौरा किया. एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, ‘सेना के प्रोत्साहन एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत मंत्री ने जवानों से बात की.’ विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने जवानों का उत्साहवर्द्धन किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 10:00 PM

चंडीगढ़. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने अमृतसर जिले में पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते डेरा बाबा नानक इलाके की अग्रिम चौकियों का दौरा किया. एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, ‘सेना के प्रोत्साहन एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत मंत्री ने जवानों से बात की.’ विज्ञप्ति में बताया गया कि उन्होंने जवानों का उत्साहवर्द्धन किया और अग्रिम चौकियों पर तैनात जवानों के लिए प्रोत्साहन राशि की भी घोषणा की. जेटली के साथ चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल दलबीर सिंह सुहाग भी थे. विज्ञप्ति में बताया गया कि जेटली ने ‘पैंथर डिवीजन’ के मुख्यालय का भी दौरा किया जहां उन्हें पश्चिमी सेक्टर के बारे में पूरी जानकारी दी गयी जिसमें अभियान की तैयारियां शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version